लव कोट्स हिंदी – Heart Touching Love Quotes in Hindi – True Love Status in Hindi 2022 – आजकल हर कोई अपनी प्रेमिका Girlfriend या प्रेमी Boyfriend के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए या अपने किसी Crush को Impress करने के लिए या अपने Social Media अकाउंट पर Status रखने के लिए Internet पर अलग-अलग Love Quotes in Hindi ढूंढ रहा है।
अगर आप भी ऐसे True Love Status in Hindi या Heart Touching Love Quotes in Hindi की तलाश में यहां आए हैं तो आपकी तलाश यहीं खत्म हो जाएगी। क्योंकि इस Page पर आपको सैकड़ों अलग-अलग Love Status Hindi, Love Quotes Hindi, Love Sms Hindi, Love Messages Hindi और Hindi Love Kavita मिल जाएगी।
लव कोट्स हिंदी जो आप में चाहते हैं या प्रेम शायरी हिन्दी यहां उपलब्ध हैं। जिसे आप अपने Whatsapp, Instagram, Facebook के साथ-साथ ShareChat पर इस्तेमाल और Share कर सकते हैं।
Heart Touching Love Quotes in Hindi
Heart Touching Love Quotes in Hindi
जिंदगी बिन तेरे जिना अब मुमकीन नही
किसी और को दिल मे बसाना अब आसान नही
आने को तो हम दौड के चले आते तेरे पास
पर तुमने कभी दिल से हमे पुकारा ही नही
हम चाहे तो भी भुला नही सकते
तेरी यादों से दामन चुरा नही सकते
तेरे बिना जीना एक पल भी नामुमकीन है
तुम्हे चाहते है इतना की बता नही सकते
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है
कोई कहता है प्यार सजा बन जाता है
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है
एक खूबसूरत दिल
हजारो खूबसूरत चेहरो से
ज्यादा बेहतर होता है
इसलिए ज़िन्दगी में ऐसे लोगो को चुने
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो
साथ चलने के लिए साथी चाहिए
आँसू रोकने के लिए मुस्कान चाहिए
जिन्दा रहने के लिए जिंदगी चाहिए
और जिंदगी जीने के लिए आप चाहिए
Heart Touching Love Quotes in Hindi
दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे
यु ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे
वो हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे
जब आपका सबसे करीबी
व्यक्ति आप पर गुस्सा करना
छोड़ दे तो समझ ले की
आप उसे खो चुके है
Heart Touching Love Quotes in Hindi
आखिर कैसे छोड़ दू
तुझसे मोहब्बत करना
तू किस्मत में ना सही
दिल में तो है
उदास न होना हम आपके साथ है
नज़र से दूर पर दिल के पास है
पलकों को बंद कर के दिल से याद करना
हम हमेशा आप के लिए एक एहसास है
वो चाँद है मगर आप से प्यारा तो नहीं
परवाने का शमा के बिन गुज़ारा तो नहीं
मेरे दिल ने सुनी है एक मीठी सी आवाज़
क्या आपने मुझे पुकारा तो नहीं
तेरी पलकों पे ख्वाब रख गया कोई
तेरी साँसों पे नाम लिख गया कोई
चलो वादा रहा भूल जाना हमें
अगर हमसे अच्छा यार तुम्हे मिल गया कोई
Heart Touching Love Quotes in Hindi
कोई भी इंसान
उसी व्यक्ती की बाते
चुपचाप सुनता है
जिसे खो देने का डर उसे
सबसे ज्यादा होता है
तेरे ख्यालो से धड़कन को छुपा के देखा है
दिल और नज़र को बहुत रुला के देखा है
तेरी कसम तू नहीं तो कुछ नहीं
क्योंकि मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है
थोड़े नादान थोड़े बदमाश
हो तुम
मगर जैसे भी हो मेरे लिए मेरी
जान हो तुम
Heart Touching Love Quotes in Hindi
Dear Love
यह इश्क़ है या कुछ और
यह तो पता नहीं पर जो भी है
वह किसी और से नहीं
याद उसे करो जो अच्छा लगे
प्यार उसे करो जो सच्चा लगे
साथ उसका दो जो इरादों का पक्का लगे
और दिल उसे दो जो सूरत से नहीं
दिल से सच्चा लगे
मरने वाले तो एक दिन
बिना बताये मर ही जाते है
रोज तो वो मरते है जो खुद से ज्यादा
किसी और को चाहते है
उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूँ
सामने न सही पर आस-पास हूँ
पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ
Heart Touching Love Quotes in Hindi
मोहब्बत करने वाले को
इनकार अच्छा नहीं लगता
दुनियावालों को
इक़रार अच्छा नहीं लगता
जब तक लड़का लड़की भाग ना जाये
घरवालों को प्यार सच्चा नहीं लगता
किसी को चाहो तो
इस अंदाज से चाहो की
वो तुम्हे मिले या न मिले
मगर उसे जब भी प्यार मिले
तो तुम याद आओ
Heart Touching Love Quotes in Hindi
True Love Quotes in Hindi
इस ज़माने से बहुत अलग हो आप
वो खुश किस्मत है जिसके पास हो आप
हमारे लिए वो वक़्त ही हँसी है
जब हमे याद करके मुस्कुरा लेते हो आप
न हो पायी आप से बाते
याद आती है वो सब मुलाक़ातें
अब गुज़रते है न दिन न राते
जब से देखा है हमने आप को मुस्कुराते
मुस्कुरा कर मिला करो हमसे
कुछ कहा और सुना करो हमसे
बात करने से ख़ुशी मिलती है हमे
रोज़ बाते किया करो हमसे
आसमान से ऊँचा कोई नहीं
सागर से गहरा कोई नहीं
यूँ तो मुझको सभी प्यार करते है
पर आप से प्यारा कोई नहीं
Heart Touching Love Quotes in Hindi
चमन को सजाए बहुत दिन हुए
तुम्हे पास बुलाए बहुत दिन हुए
किसी दिन अचानक चले आओ तुम
हमे मुस्कुराये बहुत दिन हुए
क्या बात है
बड़े चुप चाप से बैठे हो
कोई बात दिल पे लगी है
या दिल कही लगा बैठे हो
Heart Touching Love Quotes in Hindi
बहुत खूबसूरत होती है
एक तरफ़ा मोहब्बत
न शिकायत होती है
न कोई बेवफाई
जाने क्यों इस जहाँ मे ऎसा होता है
खुशी जिसे मिले वही रोता है
उम्र भर साथ निभा ना सके जो
जाने क्यों प्यार उसी से होता है
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है
सपनों की दुनिया मे हम खोते चले गये
होश मे थे मगर मदहोश होते चले गये
जाने क्या बात थी उनकी आवाज मे
ना चाहते हुये भी उनके होते चले गये
Heart Touching Love Quotes in Hindi
मुझे इस बात का गम नही की
बदल गया जमाना
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो
कही तुम ना बदल जाना
बहुत चाहा मगर उन्हें भुला न सके
खयालों में किसी और को ला न सके
उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए मगर
किसी और को देख के मुस्करा न सके
लफ्ज़ो मे क्या तारीफ करू आपकी
आप लफ्ज़ो मे कैसे समा पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारे मे पूछेंगे
मेरी आँखों मे ए जान सिर्फ तुम नज़र आओगे
पता है हमें प्यार करना
नहीं आता मगर
जितना भी किया है सिर्फ
तुमसे किया है
Heart Touching Love Quotes in Hindi
ना चाहो किसी को इतना की
चाहत आपकी मजबूरी बन जाये
चाहो किसी को इतना की
आपका प्यार उसके लिए जरूरी बन जाये
प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई
ना चाहो इतना हमे चाहतों से डर लगता है
ना आओ इतना करीब जुदाई से डर लगता है
तुम्हारी वफाओं पे भरोसा है
मगर अपने नसीब से डर लगता है
किसी को अपनी पसंद बनाना
कोई बड़ी बात नहीं
पर किसी की पसंद
बन जाना बहुत बड़ी बात है
Heart Touching Love Quotes in Hindi
एक फूल कभी दो बार नही खिलता
ये जनम बार बार नही मिलता
जिंदगी मे तो मिल जाते है हजारो लोग
मगर दिल से चाहनेवाला बार बार नही मिलता
कुछ लिख नही पाते कुछ सुना नही पाते
हाल-ए-दिल जुबान पर ला नही पाते
वो उतर गए है दिल की गहराइयों मे
वो समझ नही पाते और हम समझा नही पाते
जिंदगी से यही गिला है मुझे
तू बहुत देर से मिला है मुझे
Heart Touching Love Quotes in Hindi
Love Quotes in Hindi For Boyfriend
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो गयी
कैसे कहू की अपना बना लो मुझे
निगाहों मे अपनी समा लो मुझे
आज हिम्मत कर के कहता हुँ
मै तुम्हारा हुँ अब तुम ही संभालो मुझे
तेरा साथ ना छूटे बस दुआ है मेरी
तेरा ख़याल ना छूटे बस दुआ है मेरी
रूठे चाहे रब मेरा मुझसे
मेरा प्यार ना रूठे बस दुआ है मेरी
करनी है खुदा से दुआ की
तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले
ज़िन्दगी में तू मिले सिर्फ तू
या फिर ज़िन्दगी न मिले
Heart Touching Love Quotes in Hindi
उनका भी कभी हम दीदार करते है
उनसे भी कभी हम प्यार करते है
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है
इश्क मे मौत से डरता कौन है
प्यार तो हो जाता है करता कौन है
आपके लिए तो पूरी दुनिया है कुर्बान
और आप कहते हो की आपकी फिकर करता कौन है
दिल टूटने पर भी जो शख्स आपसे
शिकायत तक न कर सके
उस शख्स से ज्यादा मोहब्बत आपको
कोई और नहीं कर सकता
आज हर एक पल खुबसूरत है
दिल मे मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है
कुछ भी कहे ये दुनिया गम नही
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है
Heart Touching Love Quotes in Hindi
हर किसी को उतनी जगह दो
दिल में
जितनी वो आपको देता है
वरना या तो खुद रोओगे या
वो आपको रुलाएगा
क्या तुमने कभी सोचा है
जब तुम किसी और से
बात करते हो तो
हमें कितनी जलन होती होगी
आँखों की नजर से नहीं
हम दिल की नजर से प्यार करते है
आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम
आपका दीदार करते है
थाम लूँ तेरा हाथ और
तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊ
जहा तुझे देखने वाला
मेरे सिवा कोई और ना हो
Heart Touching Love Quotes in Hindi
बचपन के खिलौने सा
कहीं छुपा लूँ तुम्हें
आंसू बहाऊं पाँव पटकूं
और पा लूँ तुम्हे
जिंदगी में अगर कोई अच्छा लगे तो
उसे सिर्फ चाहना
प्यार मत करना क्योंकि
प्यार ख़त्म हो जाता है लेकिन
चाहत कभी ख़त्म नहीं होती
अजनबी रहना पर किसी का इंतजार मत करना
किसी के प्यार मे खुद को बेकरार मत करना
अच्छा साथी मिल जाये तो थाम लेना हाँथ
पर दिखावे के लिये किसी से प्यार मत करना
इश्क वो नहीं जो तुझे
मेरा कर दे
इश्क वो है जो तुझे किसी
और का ना होने दे
क्या फायदा रोने से
जो प्यार नहीं समझ सकते
वो दर्द क्या समझेंगे
Heart Touching Love Quotes in Hindi
दर्द होता नहीं दुनिया को दिखाने के लिए
हर कोई रोता नहीं आँसू बहाने के लिए
रुठने का मज़ा तो तब आता है
जब कोई अपना होता है मनाने के लिए
तेरे बिना जिंदगी से कोई
शिकवा तो नहीं
तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन
जिंदगी नहीं
मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है
Heart Touching Love Quotes in Hindi
Love Quotes in Hindi For Girlfriend
जान से भी ज़्यादा उन्हें प्यार किया करते थे
याद उन्हें दिन-रात किया करते थे
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता
जहाँ बैठकर उनका इंतज़ार किया करते थे
जब किसी को चाहो तो ये उम्मीद मत करो की
वो भी तुम्हे ही चाहे
कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऎसी हो की
उसे तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद ना आये
कल रात मेरी आँख से एक आँसू निकल आया
मैने उस से पूछा तू बाहर क्यों आया
तो उसने मुझे बताया की
तुम्हारी आँखों में कोई इतना है समाया
की चाहकर भी में अपनी जगह न बना पाया
लोग कहते है
जिसे हद से ज्यादा प्यार करो
वो प्यार की कदर नहीं करता
पर सच तो यह है की
प्यार की कदर जो भी करता है
उसे कोई प्यार ही नहीं करता
Heart Touching Love Quotes in Hindi
काश मेरी जिंदगी का अंत कुछ इस कदर हो
की मेरी कब्र पे बना उनका घर हो
वो जब जब सोये ज़मीन पर
मेरे सीने से लगा उनका सर हो
क्या अजीब सबूत माँगा
उसने मेरी मोहब्बत का
मुझे भूल जाओ तो मानू की
तुम्हे मुझसे मोहब्बत है
किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे
आपको आँसुओ का तोहफा नहीं देंगे
आप दिल से रोये हमें याद करके
ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे
झुक जाते हैं जो लोग आपके लिए
किसी भी हद तक वो सिर्फ आपकी
इज्जत ही नहीं आपसे मोहब्बत भी करते हैं
एक तमन्ना थी उनसे मिलने की
उनको अपनी बाँहों मे लेने की
पर हम ख्वाहीशों मे ही सिमट कर रह गये
प्यार के समंदर मे डूबने का शौक था
पर हम किनारों पर ही खडे रह गये
मिले अगर कभी वो तो कहना
हम सिर्फ उनके इंतजार मे ही रह गये
Heart Touching Love Quotes in Hindi
वो रूठकर बोला
तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यों है
हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की
हमें सारी उम्मीदे भी तो तुमसे ही है
एक दिन हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें
वो आकर हमारे पास सारा दिन रोते रहे
और हम भी इतने खुदगर्ज निकले यारो
की आँखे बंद करके कफन मे सोते रहे
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से
रिश्ते शुरू होते है प्यार से
प्यार शुरू होता है अपनों से
और अपने शुरू होते है आप से
फ़िज़ा पर असर हवाओं का होता हैं
मोहब्बत पर असर अदाओं का होता हैं
कोई ऐसे ही किसी का दीवाना नहीं होता
कुछ कसूर निगाहो का भी होता हैं
Heart Touching Love Quotes in Hindi
वो रिश्ता ही क्या जिसे निभाना पडे
वो प्यार ही क्या जिसे जताना पडे
प्यार तो एक खामोश एहसास है
वो एहसास ही क्या जिसको लफ्जों मे बताना पडे
कुछ अजीब सा रिश्ता है
उसके और मेरे दरमियां
न नफरत की वजह मिल रही है
न मोहब्बत का सिला
Heart Touching Love Quotes in Hindi
Love Quotes in Hindi For Wife
जब खामोश आँखों से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं
पता नहीं कब दिन कब रात होती है
तुफानो में कश्ती को किनारे भी मिलते है
जहाँ मे लोगों को सहारे भी मिलते है
दुनिया मे सब से प्यारी है जिंदगी
लेकिन कुछ लोग जिंदगी से भी प्यारे मिलते है
लम्हे सुहाने साथ हो ना हो
कल में आज जैसी बात हो ना हो
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो
उदास लम्हों की ना कोई याद रखना
तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम
यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना
Heart Touching Love Quotes in Hindi
आँखों के इशारे समझ नहीं पाते
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते
अपनी बेबसी हम किस तरह कहें
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते
दिल का रिश्ता है हमारा
दिल के कोने मे नाम है तुम्हारा
हर याद मे है चेहरा तुम्हारा
हम साथ नही तो क्या हुआ
जिंदगी भर प्यार निभाने का वादा है हमारा
Heart Touching Love Quotes in Hindi
किसी एक से करो प्यार इतना की
किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार
तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे
दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का
जो दिल को इतना याद आते हो तुम
चाँद निकलेगा तो दुआ मांगेंगे
अपने हिस्से मे मुकद्दर का लिखा मांगेंगे
हम तलबगार नही दुनिया और दौलत के
रबसे सिर्फ आपकी वफा मांगेंगे
दिल मे ना सही कदमों मे ही सही
जगह तो दी उसने
ऐ अल्लाह तेरा लाख शुकर है
कहीं से तो शुरुवात की उसने
Heart Touching Love Quotes in Hindi
ना जिकर करो मेरी अदा के बारे मे
हम भी जानते है सब कुछ वफा के बारे मे
सुना है वो भी मोहब्बत का शौक रखते है
जिन्हे खबर ही नही कुछ वफा के बारे मे
ये जुनून-ए-इश्क़ है साहब
किसी मयखाने का सुरूर-ए-जाम नही
जो सुबह होते ही उतर जाए
सुरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है
दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है
वैसे ही आप पास हो ना हो
आपकी यादे हमेशा पास रहती है
कोई खत नही कोई खबर नही
आपको शायद रिश्ते की कदर नही
हम तो आपको याद करते है हर साँस के साथ
शायद आपको हमारी साँसों की कोई फिकर नही
किसी ना किसी पे ऐतबार हो जाता है
अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है
खुबियों से नही होती मोहब्बत सदा
कमियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है
Heart Touching Love Quotes in Hindi
Love Quotes in Hindi For Husband
बेचैन दिल को और बेचैन ना कर
इश्क़ करना है तो कर
एहसान ना कर
समेट लो इन नाजुक पलों को
न जाने ये लम्हे कल हो ना हो
चाहे हो भी ये लम्हे
क्या मालूम शामिल उन पलों में हम हो ना हो
सुन पगली तेरा दिल भी धडकेगा
तेरी आँख भी फड़केगी
अपनी ऐसी आदत डालूँगा के
हर पल मुझसे मिलने के लिए तडपेगी
दिल को हमारे चुराया है आपने
दूर होते हुए भी अपना बनाया है आपने
कभी भुल न पाएंगे आपको क्युकी
याद करना भी सिखाया है आपने
Heart Touching Love Quotes in Hindi
हर ख़ुशी से खुबसूरत तेरी शाम करू
अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करू
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी
हर बार मैं ये ज़िन्दगी तेरे नाम करू
उनकी जब मर्जी होती है
तब वो हमसे बात करते है
हमारा पागलपन तो देखिये हम पूरा दिन
उनकी मर्जी का इंतजार करते है
दिल को तेरी ही तमन्ना
दिल को है तुझसे ही प्यार
चाहे तू आये या न आये
हम करेंगे इंतजार
जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम
कर न पाऊं कहीं भी
वो जिक्र हो तुम
हर शाम से तेरा इजहार किया करते है
हर ख्वाब मे तेरा दिदार किया करते है
दिवाने ही तो है हम तेरे
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है
खामोशी तेरी मुझपे बरसती है
मेरी हर आह तेरा दर्द समझती है
मालूम है की मज़बूर है तू
फिर भी मेरी नज़र तेरे दीदार को तरसती है
क्या पता उसकी ज़ुबान से भी इज़हार निकले
क्या पता उनके दिल में भी प्यार निकले
सच है उसके बिना जी नहीं सकते हम
क्या पता उसके दिल से भी यही बात निकले
धीरे से याद आ गया कोई
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई
Heart Touching Love Quotes in Hindi
Love Quotes in Hindi For Love
दिल की धड़कन को जब थाम लेता हैं कोई
खयालो में अपने जब नाम लेता हैं कोई
यादे तब और भी यादगार बन जाती हैं
जब हमे हमसे ही ज्यादा जान लेता है कोई
लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते है
वो दिल पे नहीं सुंदरता पे मरते है
हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ़ है
इसीलिए बहुत काम लोग हमें पसंद करते है
इंसान कितना भी बिजी क्यूँ ना हो
अगर वो आप से सच में प्यार करता है
तो आपके लिए वक्त जरूर निकालेगा
उसके सादगी की कोई इन्तहा नहीं है
यही तो मेरे प्यार करने के वजह रही है
माना की उसमे अलग कुछ भी नहीं है
पर जो उसमे है वो किसी और में नहीं है
Heart Touching Love Quotes in Hindi
दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी ज़िन्दगी तेरे नाम है
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है
एक पल का इंतजार दुशवार हो जाता है
लगने लगते है सब बेगाने और
एक अजनबी पे इतना ऐतबार हो जाता है
आखों की नज़र से नहीं
हम दिल की नज़र से प्यार करते है
आप दिखे या न दिखे फिर भी
हम आपका दीदार करते है
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई
जो तुम्हारे सितम भी सहे
और तुमसे मोहब्बत भी करे
सिर्फ मैं हाथ थाम सकूँ उसका
मुझ पे इतनी इबादत सी कर दे
वो रह ना पाऐ एक पल भी मेरे बिन
ऐ खुदा तू उसको मेरी आदत सी कर दे
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं
पर हकीक़त तो ये है
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं
मेरी यादो मे तुम हो या मुझ मे ही तुम हो
मेरे खयालो मे तुम हो या मेरा खयाल ही तुम हो
दिल मेरा धडक के पूछे बार बार एक ही बात
मेरी जान मे तुम हो या मेरी जान ही तुम हो
Heart Touching Love Quotes in Hindi
तमन्ना-ए-इश्क तो हम भी रखते है
किसी के दिल में हम भी धड़कते है
न जाने हमें वो कब मिलेंगे
जिसके लिए हम रोज़ तड़पते है
काश यह दिल अपने बस मे होता
न किसी की याद आती
न किसी से प्यार होता
Read More : Heart Touching Love Quotes in Kannada
Read More : Heart Touching Love Quotes In Marathi
अगर आपके पास भी कुछ Heart Touching Love Quotes in Hindi, love sms hindi, love message hindi, best love quotes in hindi, love shayari hindi new, प्रेम स्टेटस, सच्चा प्यार स्टेटस, pyaar status in hindi यासंबंधी sms, status या quotes in hindi है तो नीचे टिप्पणियों में जरूर लिखें। हम उन्हें पोस्ट में जरूर शामिल करेंगे।
Tags : Heart Touching Love Quotes in Hindi, True Love Quotes in Hindi, Love Quotes in Hindi For Boyfriend, Love Quotes in Hindi For Girlfriend, Love Quotes in Hindi For Wife, Love Quotes in Hindi For Husband, Love Quotes in Hindi For Love, True Love Status in Hindi 2022